छात्र-छात्राएं 29 से अपने जनपदों के लिए बसों से कर सकते हैं प्रस्थान

योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद प्रयागराज में प्रदेश की विभिन्न जनपदों से आकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के संबंध में यह निर्देश दिए हैं कि इन्हें अपने जनपद जाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा जाए। इस हेतु 2 चरणों में ऐसे छात्र-छात्राओं को भेजा जाएगा।
प्रथम चरण- में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर एवं चित्रकूट जनपद के छात्र छात्राओं को बसों के माध्यम से भेजा जाएगा।
1- इनमें जनपद जौनपुर, भदोही, वाराणसी एवं चंदौली जनपदों के लिए बसें सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर से हिंदू हॉस्टल चौराहा के मध्य से संचालित की जाएगी।
2- इनमें जनपद सोनभद्र मिर्जापुर एवं चित्रकूट जनपदों के लिए बसें सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर से मेडिकल चौराहा के महात्मा गांधी मार्ग से संचालित की जाएगी।
3- जनपद फतेहपुर कौशांबी के लिए बसें से सिविल लाइंस स्थित पत्थर गिरजाघर से संचालित की जाएगी।
4- जनपद प्रतापगढ़ के लिए बसें लोक सेवा आयोग चौराहा से संचालित की जाएंगी।
द्वितीय चरण-में प्रदेश के अन्य जनपदों में जाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए बसें 29-04-2020 को प्रातः 10:00 बजे से संचालित की जाएगी इसकी विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जाएगी।
उक्त बसों का संचालन केवल प्रदेश की अन्य जनपदों की जनपद प्रयागराज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुगमता की दृष्टिगत ही किया जा रहा है, अतः सभी छात्र छात्राएं अपने विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षण संस्थानों आदि द्वारा निर्गत फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र अथवा विगत 2 वर्षों में किसी प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने संबंधी प्रवेश पत्र लेकर ही उपस्थित होंगे।
कृपया बसों की प्रस्थान स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूर्णतया पालन करना सुनिश्चित करें और प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। उपरोक्त के संबंध में किसी भी अन्य जानकारी के लिए जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है