सोशल मीडिया यूजर्स शॉक्ड, पीएम मोदी से अपील- सर प्लीज ट्विटर न छोड़ें

मैं आने वाले रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सभी सोशल साइट्स से हटने का विचार कर रहा हूं. आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा.' पीएम मोदी ने रात 8.56 मिनट पर जैसे ही इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी, ट्विटर पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने उनसे अनुरोध करते हुए कहा है कि वो ऐसा ना करें. वहीं कई लोगों ने यह भी कहा है कि आप ऐसा नहीं कर पाएंगे.


जाहिर है सोशल साइट्स पर पीएम मोदी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. केवल ट्विटर पर उनके 5 करोड़ 33 लाख फॉलोअर्स हैं. द स्किन डॉक्टर नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा, कितने रिट्वीट करूं जिससे कि आप यह विचार छोड़ देंगे.