दिल्ली के बाद अब बिहार की बारी, JDU और RJD में पोस्टर वॉर

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की चुनावी जीत के बाद अब सबकी नजरें इसी साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव पर हैं. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पार्टी की जीत से उत्साहित होकर बिहार में अब मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने एक बार फिर से पोस्टर वॉर छेड़ दिया है और जेडीयू के खिलाफ हल्ला बोल दिया है.


बताया जा रहा है कि राजधानी पटना में आज आरजेडी के तरफ से कई ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जिसका पंच लाइन है- '2020, नीतीश कुमार फिनिश.'आरजेडी के जारी किए गए इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी के पुजारी के रूप में दिखाया गया है. साथ ही उस पोस्टर दिखाया गया है कि किस तरीके से 15 साल में बिहार बेहाल हो चुका है.