बिजली-पानी और विकास, दिल्ली को केजरीवाल पर ही विश्वास

राजधानी के गौरव की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी (BJP) हारती प्रतीत हो रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रचंड जीत का अनुमान जताया है. हालिया इतिहास में इस दिल्ली विधानसभा चुनाव कैम्पेन को सबसे ज्यादा ज़हरीले बोलों वाले चुनाव प्रचार में से एक माना जाएगा.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में वापसी करते दिख रहे हैं. एग्जिट पोल में उनकी पार्टी AAP को कुल 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 59 से 68 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.


वहीं BJP और उसके सहयोगियों को 2 से 11 सीट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस का खाता 2015 विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी खुलना संभव नहीं लगता.


यह भी पढ़ें- Delhi Election 2020 आजतक एग्जिट पोल: CAA को लोगों ने किया खारिज, विकास के मुद्दे पर पड़े 37% वोट


पांच साल पहले आम आदमी पार्टी ने 67 सीट पर जीत हासिल की थी. तब AAP को कुल 54% वोट शेयर मिला था, जो इस 2020 विधानसभा चुनाव में बढ़कर 56% होने का अनुमान है.


बीजेपी को 2015 विधानसभा चुनाव में 32% वोट शेयर मिला था जो इस विधानसभा चुनाव में बढ़कर 35%  हो सकता है. लेकिन बीजेपी को 2019 लोकसभा चुनाव के 57%  वोट शेयर की तुलना में इस विधानसभा चुनाव में 22% का घाटा होने का अनुमान है.