महाराष्ट्र में एक ओर जहां राजनीतिक उथल-पुथल थमता दिख रहा है तो मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने के आसार बनते दिख रहे हैं. लंबे समय से नाराज चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी नई पार्टी बना सकते हैं. यह दावा सिंधिया के समर्थक विधायक सुरेश राठखेड़ा ने किया है.
शिवपुरी जिले की पोहारी से विधायक सुरेश राठखेड़ा का कहना है कि सबसे पहले मुझे नहीं लगता कि श्रीमंत महाराज साहब (ज्योतिरादित्य सिंधिया) कांग्रेस छोड़ेंगे. अगर वह पार्टी छोड़ते हैं तो भी दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. ऐसा होने पर वह अपनी नई पार्टी बना सकते हैं.